रामविलास पासवान बोले- 'दिल्ली का पानी साफ है तो केजरीवाल जी अपनी सभी बैठकों में नल का पानी पिलाएं और

नई दिल्ली: 


दिल्ली में पीने के पानी (Delhi Water) की खराब क्वालिटी को लेकर सियासत जारी है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला. पांच ट्वीट के सीरीज में खाद्य मंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली का पानी शुद्ध है तो अरविंद केजरीवाल जी ये घोषणा करें कि उनके सभी कार्यालयों से RO हटा लिया जाएगा, सभी सरकारी बैठकों में नल का पानी पिलाया जाएगा और दिल्ली सरकार पानी के मानक को मेंडेटरी करने की अनुशंसा करे. पासवान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'AAP द्वारा दावा किया जा रहा है कि दीपक रॉय के घर से पानी का नमूना लिया ही नहीं गया है. यह बयान दीपक रॉय दबाव में आकर दे रहे हैं, क्योंकि बयान देते वक्त आप के विधायक उनके साथ बैठे हुए हैं. BIS के पास भी सबूत है कि रॉय के घर से सैंपल लिया गया है |